
भिवंडी में बोगस रिक्षा चालकों पर ठाणे ट्राफिक पुलिस की अचानक कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 23, 2025
- 185 views
अवैध रिक्षाचालकों में मची अफरा-तफरी
भिवंडी। भिवंडी शहर में अवैध रिक्षा चलाने वालों की अब खैर नहीं। ठाणे ट्राफिक विभाग की विशेष टीम ने मंगलवार सुबह कल्याण नाका, जकात नाका और शांतीनगर इलाके में अचानक कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन कर रही ऑटो रिक्शा चालकों पर शिकंजा कसा है। इस अभियान के तहत उन रिक्षा चालकों पर विशेष रूप से कार्रवाई की गई जो बिना परमिट, ड्रेसकोड और पहचान बैज के रिक्षा चला रहे थे। कार्रवाई इतनी अचानक और तीव्र थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई रिक्षा चालक मौके से वाहन छोड़कर भागते नजर आए।ठाणे ट्राफिक पुलिस के अधिकारी विशाल गावकरे ने बताया कि “बोगस व नियमबाह्य रिक्षा चालकांवर आमची कारवाई सुरूच राहील. प्रवाशांच्या सुरक्षेच्या दृष्टिकोनातून आम्ही हे पाऊल उचलले आहे.” पुलिस अधिकारी ने यह भी संकेत दिया है कि यह सिर्फ शुरुआत है और आने वाले दिनों में अधिक व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया जाएगा ताकि भिवंडी की रस्तों पर ट्राफिक व्यवस्था सुधारी जा सके और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।नगरवासियों ने भी इस मुहिम का स्वागत किया है और मांग की है कि ट्राफिक विभाग ऐसे अवैध चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखे।
रिपोर्टर