महानगरपालिका के ढीले रवैये से भड़की मनसे

अभियंताओं के निलंबन की मांग को लेकर जोरदार आंदोलन

भिवंडी। भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मोर्चा खोल दिया है। मनसे के संस्थापक अध्यक्ष राज ठाकरे के मार्गदर्शन में और भिवंडी शहर अध्यक्ष मनोज गुलवी के नेतृत्व में मनसे कार्यकर्ताओं ने महापालिका के बांधकाम विभाग और अभियंताओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने "महापालिका हाय हाय" और "दोषी अभियंता निलंबित करो" जैसे नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी दर्ज कराई। मनसे ने आरोप लगाया है कि शहर में लगातार खड्डे, जल निकासी की समस्या, अनधिकृत बांधकाम और घटिया निर्माण कार्य जैसे गंभीर मुद्दों पर कई बार लिखित पत्राचार करने के बावजूद प्रशासन की ओर से न तो कोई संतोषजनक जवाब आया और न ही कोई कार्रवाई की गई।

भिवंडी शहर अध्यक्ष मनोज गुलवी ने बताया कि गणेश घाट क्षेत्र में घटिया दर्जे का निर्माण कार्य हो रहा है। भादवड इलाके में काई जगह पर अवैध निर्माण शुरू है,आदिवासी पाडा नं. ३ में अनधिकृत जल कनेक्शन,टेमघर (वार्ड ४ व १३) में आवश्यक सार्वजनिक सुविधाओं की घोर अनदेखी,सार्वजनिक मैदान की दीवार को गिराने वाले बिल्डर पर कार्रवाई नहीं हुए। ऐसे तमाम स्थानीय मुद्दे को लेकर पालिका मुख्यालय का घेराव किया। इस अवसर पर भारी संख्या में मनसे पदाधिकारी मौजूद थे।मनसे ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि संबंधित अभियंताओं को निलंबित कर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट