
अज्ञात शव हुआ बरामद
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 23, 2025
- 215 views
रोहतास। जिले के नोखा थाना अंतर्गत राम नगर घोसिया पथ के करहा श्मशान घाट दो नला के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है,जिसका उम्र लगभग 25 वर्ष से 30 वर्ष है जिसके बाएं हाथ पर सपना लिखा हुआ टैटू ,गला के नीचे हिंदी में महाकाल ,दाहिने हाथ के बाजू पर मां लिखा हुआ है दाहिने हाथ में लोहा का कड़ा पहना हुआ है। जिसका पहचान नहीं हो पा रहा है। थानाध्यक्ष ने आग्रह किया है कि पहचान कराकर नोखा थाना मो०9431822818 सूचित करने की कृपा की जाए । शव को पहचान हेतु सासाराम सदर अस्पताल में रखा गया है।
रिपोर्टर