
'लैला बार एंड रेस्टॉरंट' पर पुलिस का छापा लड़कियों पर अश्लील हरकत करने का आरोप
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 26, 2025
- 265 views
भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में क्राइम ब्रांच पुलिस यूनिट -3 कल्याण ने 'लैला बार एंड रेस्टॉरंट' पर छापा मारते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में कई लड़कियों को पकड़ा गया, जो ग्राहकों को लुभाने के लिए अश्लील हरकतें कर रही थीं।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भिवंडी के मुंबई - नासिक हाइवे, राजनोली बायपास इलाके में स्थित 'लैला बार एंड रेस्टॉरंट' में अनैतिक गतिविधियाँ संचालित हो रही है.सूचना के आधार पर 24 अप्रैल को देर रात कल्याण की अपराध शाखा पुलिस ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान बार के अंदर माहौल अश्लीलता से भरा मिला। लड़कियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आपत्तिजनक तरीके से नाच रही थीं और अश्लील हरकतें कर रही थीं। मौके से पुलिस ने बार मैनेजर चंदन राम संजीवन यादव, कैशियर अमरकुमार बैंकुंठा, संजय श्रीबलदेव यादव के साथ साथ महिला बार बाला लक्ष्मी जगतार सिंह, रागीनि श्रीराम चौधरी, उषा रामप्रसाद गौड़, वेटर सुधाकर मंजया हेगड़े, हरजिंदर सिंह त्रिलोक सिंह, सुजित नारायण दास और राजेन्द्र घनश्याम पवार को हिरासत में लिया है। इसके आलावा इस बार में शराब का सेवन कर रहे नियाज मुक्तार शेख, अनु जेठानंद विरवानी,राहुल रमापति यादव,अरूण कुमार राधेश्याम शर्मा और जीतू कन्हैयालाल सचदेव को पुलिस ने पकड़ है। पुलिस कांस्टेबल विजेंद्र साहेबराव नवसारे ने लड़कियों के साथ-साथ बार संचालक, कर्मचारी और ग्राहकों के खिलाफ कोनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस के सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,3(5) और महाराष्ट्र पुलिस कायदा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।पुलिस की इस कार्रवाई से बार जगत में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।
रिपोर्टर