दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में 13 लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी के शांतिनगर और कोनगांव पुलिस थाने में दहेज उत्पीड़न से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किए गए हैं।पहला मामला शांतिनगर पुलिस थाने में दर्ज किया गया, जिसमें पीड़िता हसीना बानो अनीकुर रहमान अंसारी ने अपने पति अनीकुर रहमान सुफियान अंसारी, ससुर सुफियान अहमद अंसारी, जेठ अमेदुर रहेमान अंसारी, जेठानी तलत उमेदुर रहेमान अंसारी, ननद आफरीन कामरान अंसारी, नंदोई कामरान सुफियान अंसारी, ननद जिनत सुफियान अहमद और अन्य रिश्तेदारों पर दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि मांग के अनुसार 50 हजार रूपये दहेज न मिलने पर उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर केस दर्ज किया गया है। दूसरा मामला कोनगाय पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है, जिसमें पीड़िता जागृति अनिल लहु सोष्टे ने अपने पति‌ अनिल लहु सोष्टे और उसके परिवार के सदस्यों पर दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही आरोपी दहेज की मांग कर रहे थे और चाली बनाने के लिए मायके से 7-8 लाख लाने के लिए दबाव बना रहे थेऔर उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया। इस मामले में कोनगांव पुलिस ने पति अनिल लहू सोष्टे,सास मिना लहु सोष्टे, देवर सुनिल , शबनम उर्फ रानी सुनिल सोष्टे, ननद सुनिता काजल के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों घटनाओं में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा और दहेज निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट