चोरी के शक में दो नाबालिगो पर टूटा कहर भीड़ ने बेरहमी से पीटा।

दोनों मासूमों की चीखें गूंजी, मासूम की जिंदगी से खेल रहे थे दरिंदें

13 नामदज और तीन से चार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी शहर के शास्त्रीनगर पाचु कंपाउड इलाके में चोरी के संदेह के चलते एक 16 वर्षीय युवक व उसके मित्र को बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 13 नामजद सहित चार से पांच अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगल बाजार स्लैब, राबिया मस्जिद के पास के रहने वाले दानिश सिकंदर मोमिन (16) अपने मित्र जुनैद नुरूलहसन सिद्दीकी (16) साथ कल रविवार सुबह 11बजे काम के नियत से बुशरा अपार्टमेंट, पाचु कंपाउड, शास्त्रीनगर गया हुआ था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर चोरी का शक जताया और उसे पकड़ लिया। वहां पर रमजान आकिब कुरेशी, आविब कुरेशी, दानिश कुरेशी,पापा कुरेशी, नेहा कुरेशी, आशीया कुरेशी, रेश्मा कुरेशी, गुमची कुरेशी, नदीम, इम्तियाज़, इम्तियाज़ के भाई का लड़का, अफान और अन्य ने मिलकर दोनों युवकों को लात घुसे व लकड़ी के डंडे से मारा। जिसकी जानकारी मिलने ने दानिश मोमिन की माॅ नगमा सिंकदर मोमिन ने इसकी शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 181(1), 189(1),190, 191(2)191(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट