
8 मार्च से गायब बच्चे को पुलिस ने किया बरामद
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 01, 2025
- 68 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- 7 वर्षीय गिरजा चौधरी का पुत्र अजीत कुमार 8 मार्च से अपने गांव सरैया से गायब था। जिससे संबंधित प्राथमिकी दुर्गावती थाना में कांड संख्या 70 /25 के तहत दर्ज कर खोज बिन की जा रही थी। जो अपहृत अजीत कुमार उम्र करीब 7 वर्ष पिता गिरजा चौधरी ग्राम सरैया थाना दुर्गावती जिला कैमूर का रहने वाला है। जिसके अनुसंधान के क्रम पुलिस ने दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश लाइन होटल के सामने से बरामद किया है। जिस संबंध में पुलिस बच्चे के बरामद होने के बाद अपने अनुसंधान के क्रम में जुट गई और उससे संबंधित पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर