50 लीटर महुआ शराब जब्त


रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में गुप्त सूचना के आधार पर चुना भट्ठा बोलिया पुल सासाराम के नीचे झोपड़ी से 50=लीटर देशी महुआ शराब एवं एक पीस08 pm 180 ml का अंग्रेजी शराब बरामद कर सासाराम नगर थाना कांड* *संख्या-322/25 दिनांक 29/04/25धारा 191(2)/190/121(2)/121(1)132/324(4)/115(2)/126(2/352/351(2)/bns&30(a)*

बिहार मदनिशेध एवं संशोधित उत्पाद अधिनियम 2018 अंकित कर प्राथमिकी अभियुक्त प्रिंस उम्र-22 वर्ष पिता संतोष राम एवं एक() विधि विरुद्ध बालक दोनों चुना भट्ठी बोलिया सासाराम थाना सासाराम नगर जिला रोहतास को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट