197 राजस्व ग्रामों के किसानों को मिलेगी फार्मर रजिस्ट्री के रूप में डिजिटल पहचान


रोहतास। परियोजना अंतर्गत कृषक विवरण, उसके द्वारा धारित कृषि भूमि का विवरण आदि को डिजिटल रूप में संकलित किया जाएगा एवं प्रत्येक किसान को 'आधार' आधारित एक 11 अंकों की एक यूनिक आईडी (विशिष्ट किसान आईडी) आवंटित की जाएगी, जिससे किसान डिजिटल रूप से अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे।किसानों द्वारा आईडी बनवाने के लिये आधार कार्ड, जमाबंदी, मोबाईल नम्बर की जरूरत होगी।

भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक है।राज्य एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों को प्रदान करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक होगी।भविष्य में नामांतरणकरण एवं क्रय पंजीयन की प्रक्रिया में भी फार्मर आईडी आवश्यक होगी।साथ ही फार्मर रजिस्ट्री सहायता से सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाई जा सकेगी ।

फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए चयनित राजस्व ग्राम में कैंप का आयोजन किया जा रहा है, स्थल की जानकारी स्थानीय पंचायत के कृषि समन्वयक/ राजस्व कर्मचारी एवं संबंधित प्रखंड के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी से प्राप्त की जा सकती है । कैंप में किसान को रजिस्ट्रेशन होने के 24 घंटे के अंदर किसान के मोबाइल नंबर पर फार्मर रजिस्ट्री मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी।


जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, रोहतास के द्वारा कृषि तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारियों को प्राथमिकता देते हुए कृषक हित में सभी भू धारक कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री से जोड़े जाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट