भिवंडी में घुसपैठियों का जाल, 5 दिन में 10 बांग्लादेशी धराए

देह व्यापार में बांग्लादेशी महिलाओं की संलिप्तता से सनसनी

किराये का मकान लेकर चला रही थीं जिस्मफरोशी का धंधा

भिवंडी। महेन्द्र कुमार भिवंडी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते 5 दिनों में कुल 10 घुसपैठियों को दबोचा है, जिनमें 2 महिलाएं देह व्यापार जैसे गंभीर अपराध में लिप्त पाई गई हैं। पुलिस की यह कार्रवाई शहर के अलग-अलग इलाकों से की गई, जिससे शहर में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, भिवंडी शहर पुलिस, नारपोली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर धामनकर नाका, हनुमान टेकड़ी, रहनाल गांव और कोनगांव क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान आसिफ अतीक शेख, मोहम्मद अलीम अमजद खान, यास्मीन मोहम्मद सोफी शेख, हबीब इद्दरीस शेख, अंतरा दीपक हाजरा, शरीफुल गुलाम शेख,मोहम्मद शामुल मोहम्मद शफी खान, प्यारू शाफिक शेख, याकुब मजहर मिया शेख को पकड़ा गया। हैरान करने वाली बात यह है कि पकड़ी गई दो महिलाएं भिवंडी में किराए का मकान लेकर वेश्यावृत्ति का रैकेट चला रही थीं, गिरफ्तार सभी आरोपियों के पास भारत के विभिन्न कंपनियों के सिम और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। पुलिस को शुरुआती पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसपैठ कर भिवंडी में वर्षों से रह रहे थे। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने विदेशी नागरिकों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट