चालीस भेड़ों को चुरा ले गए चोर
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- May 03, 2025
- 116 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- थाना क्षेत्र के ग्राम गोरार गांव से बुधवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा एक गड़ेरिए की चालीस भेड़ को चोरों ने ले भागा। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोरार के भृगुनाथ पाल पिता सुदामा पाल प्रत्येक दिन की भाती अपने भेड़ों चराकर अपने ही घर के बाहर रात्रि विश्राम करने के लिए ठहरा दिया था।बुधवार को ही लगभग बारह बजे के आस पास चोरों ने पिकअप लेकर आए और चालीस भेड़ों को लेकर चंपत हो गए। लगन का समय होने के कारण आस पास कोई नहीं था।जब भृगु नाथ पाल ने अपनी भेड़ों को नीद खुली तो गायब देख हैरान हो गया और दुर्गावती थाने में प्राथमिक दर्ज कराई।पुलिस इस मामले में थाने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।


रिपोर्टर