भिवंडी अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे को मिला पुलिस महानिदेशक पदक

अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान।

भिवंडी के जांबाज अधिकारी को मिला बड़ा सम्मान, जनता में खुशी की लहर

भिवंडी। भिवंडी अपराध शाखा में कार्यरत वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे को उनकी सेवा अवधि के दौरान अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक पदक से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनके लगातार प्रभावी कार्यों और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए दिया गया है। यह पदक उन्हें महाराष्ट्र दिवस के शुभ अवसर पर ठाणे के पुलिस आयुक्तालय में आयोजित विशेष समारोह में पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। समारोह में उनके सेवाकाल के दौरान मुंबई, नासिक, लातूर, ठाणे और अंबरनाथ जैसे विभिन्न स्थानों पर अपराध नियंत्रण में दिए गए योगदान को सराहा गया। भिवंडी में उनकी नियुक्ति के बाद से उन्होंने सेंधमारी, मोटरसाइकिल चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी और हत्या जैसे गंभीर मामलों में प्रभावशाली कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। उनके नेतृत्व में भिवंडी अपराध शाखा ने कई संगठित अपराधों का खुलासा किया.जनार्दन सोनवणे की कार्यशैली, अनुशासन और कानून-व्यवस्था को लेकर उनकी सजगता ने उन्हें यह सम्मान दिलाया है। पुलिस विभाग में उनकी कार्यकुशलता की प्रशंसा की जा रही है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं। सम्मान समारोह के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त डाॅ.ज्ञानेश्वर चव्हाण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख सहित काई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट