
3 लाख की जाली करेंसी के साथ तीन गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 05, 2025
- 211 views
भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी शहर में नकली नोटों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 लाख के जाली भारतीय नोट बरामद किए गए हैं। ये नोट 500-500 रुपये की कुल 60 गड्डियों में पाए गए। इससे पहले भी इस क्षेत्र में नकली नोटों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि इलाके में नकली करेंसी का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।
पुलिस के मुताबिक भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवचित पाडा के एक कैफे पर रात 9 बजे कार्रवाई करते हुए सुरज तानाजी शेडें (32 ),भरत बालकु सासे (38) और स्वप्नील जनार्दन पाटील (28) को गिरफ्तार किया है। जो 30 हजार के बदले तीन लाख का नकली नोटों की अदला बदली की योजना बना रहे थे। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी भारतीय मुद्रा की हूबहू नकल कर नकली नोट तैयार करते थे और बाजार में चलन में लाने की फिराक में थे। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे इन नोटों का इस्तेमाल सौदेबाजी और लेन-देन में करने वाले थे। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार अन्य शहरों से भी जुड़े हो सकते है। भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस की सक्रियता से नकली नोटों की बड़ी खेप बाजार में आने से पहले ही पकड़ी गई, जिससे बड़ी आर्थिक क्षति टल गई। पुलिस ने इनके पास से 30,380 रूपये की नकदी बरामद की है। पुलिस हवलदार प्रकाश रामदास पाटिल ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। वही पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 178(1), 180, और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पानकर कर रहे है।
रिपोर्टर