शासकीय कन्या हाई स्कूल तलेन का रहा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम

तलेन । शासकीय कन्या हाई स्कूल तलेन का कक्षा दसवीं का बोर्ड परीक्षा 80% रहा जिसमें प्रथम स्थान छात्रा हंस उमठ पिता महेंद्र सिंह 93.4% द्वितीय स्थान छात्र अनमोल विश्वकर्मा पिता सुरेश कुमार 89.4 % तृतीय स्थान सुमैया अंसारी पिता मेहमूद खां, निकिता रुहेला पिता गजराज सिंह 82.4% ने प्राप्त किया संस्था प्राचार्य श्री गोपाल कृष्ण यादव व श्री आर.सी.जाटव श्री करण सिंह लवंवशी जी,श्री रमेश चंद्र भिलाला श्रीमती राजश्री त्यागी श्रीमती संगीता नाथ श्रीमती स्वाति डांगरा समस्त स्टाफ ने छात्राओं को बधाई दी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट