
क्रिकेट के झगड़े ने भिवंडी में मचाया कोहराम चाकूबाजी में दो किशोर घायल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 09, 2025
- 218 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के शांतिनगर इलाके में क्रिकेट खेलने के पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आपसी रंजिश में हुई चाकूबाजी की इस वारदात में दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना 8 मई की रात करीब 7:30 बजे सलाउद्दीन हाईस्कूल के गेट नंबर 2 के पास स्थित ईरानी हैदराबादी चाय की दुकान के नजदीक घटी।
शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, 17 वर्षीय मोहम्मद आदिल हुसैन, जो भाजी मार्केट काऊ राशन दुकान के पास शांतिनगर का निवासी है। उस पर कैफ, हंजाला और अल्बक्ष नामक युवकों ने जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने कथित तौर पर पुराने क्रिकेट विवाद का बदला लेने के इरादे से मोहम्मद आदिल पर धारदार चाकू से वार किए, जिससे उसकी कमर और दाहिनी कलाई पर गंभीर चोटें आईं.शिकायत में यह भी बताया गया है कि जब आदिल पर हमला हो रहा था, तब आरोपी अल्बक्ष ने उसे पीछे से पकड़ रखा था, जिससे वह खुद को बचा नहीं सका। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद आदिल का 17 वर्षीय दोस्त जिलानी खलील शेख भी हमलावरों के निशाने पर आ गया। आरोप है कि ओसामा नामक युवक ने जिलानी को पीछे से पकड़ा और कैफ ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बाएं हाथ पर घायल हो गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। शांतिनगर पुलिस स्टेशन ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1),115(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कैफ, हंजाला और अल्बक्श पिरानी पाड़ा, भिवंडी के निवासी हैं और वारदात के बाद से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
रिपोर्टर