
45.50 लाख की नकली करेंसी जब्त बड़ा रैकेट बेनकाब 6 आरोपी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 09, 2025
- 316 views
भिवंडी। भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली भारतीय मुद्रा के संगठित रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने भिवंडी से 500 रुपये के नोटों में कुल 45 लाख 50 हजार रुपये की जाली करेंसी बरामद की है। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही नोट छापने की मशीन,लैपटॉप, प्रिंटर, बॉन्ड पेपर और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए है।
बतादें कि भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग नकली नोटों की अदला-बदली के इरादे से अवचितपाड़ा, मखदूमिया कैफे के पास पहुंचने वाले हैं। इस आधार पर 3 मई की रात करीब 9:15 बजे पुलिस उप निरीक्षक धनराज केदार और उनकी टीम ने सुरज तानाजी शेंडे,भरत वालकु सासे और स्वप्नील जगदीश पाटील को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय इनके पास से 500 रुपये के 60 बंडल बरामद हुए — हर बंडल में 100 नोट थे, कुल मिलाकर 30 लाख रुपये की जाली करेंसी मिली थी।आरोपियों के खिलाफ शांतीनगर थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 178(1), 180 और 3(5) के तहत अपराध क्रमांक 516/2025 दर्ज किया गया है। इन आरोपियों की पूछताछ के आधार पर रामदास शालिक दलवी, विजय सुदाम कर्णेकर उर्फ विकी और शेखर रामदास बत्तीन को 5 मई की रात 9:49 बजे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दलवी के निवेदन और पंचनामा के अनुसार सांवदा नाका, भिवंडी स्थित गोदाम से नोट छापने का लैपटॉप, प्रिंटर, कटर, बॉन्ड पेपर और 15.50 लाख की नकली नोटें भी बरामद की गईं। यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त (गुन्हे) डॉ.पंजाबराव उगले, पुलिस उप आयुक्त अमरसिंह जाधव और सहायक आयुक्त शेखर बागडे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक जनार्दन सोनवणे और उनकी टीम ने अंजाम दी। अधिकारियों ने इसे नकली करेंसी के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई करार दिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी है और इस बात की भी जांच हो रही है कि इन नकली नोटों को किन चैनलों के जरिए बाजार में खपाया जा रहा था।
रिपोर्टर