
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा,बाइक सवार की घटना स्थल पर ही हूई मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 12, 2025
- 589 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर/मोहनियां-- कुरई गांव के पास एनएच 2 जीटी रोड के दक्षिणी लेन में सड़क पार करने के दौरान मोहनियां के तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जहां बाइक सवार का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति दुर्गावती थाना क्षेत्र के कस्थरी गांव निवासी स्वर्गीय धनुकधारी खरवार का 55 वर्षीय पुत्र महेंद्र खरवार बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि मृतक महेंद्र खरवार सुबह में अपने गांव कस्थरी से मोहनियां किसी निजी अस्पताल में दवा के लिए आ रहे थे, तभी कुरई गांव के पास सड़क पार करने के दौरान मोहनियां के तरफ से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने उनके बाइक में टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों के द्वारा मोहनियां थाना को सूचित किया गया। सूचना पाकर कुछ ही देर में मोहनियां थाना प्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इस सड़क हादसे की सूचना जैसे ही आसपास के गांव में फैली की घटनास्थल पर लोगों का भीड़ इकट्ठा होने लगा। सड़क हादसे की सूचना पाकर मोहनियां भाग 3 की जिला परिषद सदस्य गीता पासी भी घटनास्थल पर पहुंच गई। जिला परिषद सदस्य गीता पासी जी ने घटनास्थल से ही दुर्गावती के प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन कर सहायता राशि देने की बात कही। मोहनियां पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई जहां सूचना पाकर मृतक के परिजन अनुमंडलीय अस्पताल मोहनियां आ गए। मोहनियां पुलिस के द्वारा ट्रक और बाइक को जप्त कर थाने लाया गया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया।
रिपोर्टर