
टेंपो ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में एक की मौत आधा दर्जन लोग घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 12, 2025
- 235 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र से रोहतास जिला के शिवसागर जा रहे टेंपो की चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर में एक की मौत आधा दर्जन लोग घायल। मिली जानकारी के अनुसार सीएनजी टेंपो जो कि कुदरा से राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के रास्ते शिवसागर को जा रहा था, तेज रफ्तार टेंपो चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद गांव के समीप पहुंचा ही था कि चालक अपनी आपा खो बैठा, और टेंपो ट्रैक्टर में जा टकराया टक्कर इतना जबरदस्त था कि उसने बैठे सवारी इधर-उधर गिर पड़े। आसपास उपस्थित लोगों द्वारा जिसकी सूचना चेनारी थाना प्रशासन को दिया गया, साथ ही मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मियों द्वारा लगभग आधा दर्जन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया, जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों द्वारा सोनहन थाना क्षेत्र के विकास मौर्य को मृत पाया गया,वही अन्य लोगों की इलाज जारी है। साथ ही प्रशासन अग्रिम कार्यवाई में जुटी हैं।
रिपोर्टर