चलती ट्रेन से चोर द्वारा मोबाइल छीनने के दौरान यात्री गिरा नीचे, गंभीर रूप से हुआ घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- May 12, 2025
- 124 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर/मोहनियां-- गया डीडीयू मंडल स्थित भभुआं रोड स्टेशन पर रविवार की शाम चलती ट्रेन में बैठे यात्री का चोर द्वारा मोबाइल छीनने के दौरान यात्री नीचे गिर पड़ा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल यात्री को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल यात्री रोहतास जिला के अहराव गांव निवासी कुंदन सिंह का 18 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार बताया जाता है, जानकारी के अनुसार सासाराम से आनंद विहार ट्रेन में सवार होकर यात्री दिल्ली के लिए जा रहा था जो जनरल बोगी के गेट पर बैठा था, जैसे ही ट्रेन भभुआं रोड स्टेशन पर पहुंची और वहां से ट्रेन खुलने लगी इसी दौरान एक युवक ने उस यात्री से मोबाइल छीन लिया, जिससे चलती ट्रेन से यात्री नीचे गिर गया। इधर स्थानीय लोगों और जीआरपी व आरपीएफ ने देखा तो चोर के पीछे दौड़ पड़े तब उस चोर ने मोबाइल फेंक दिया और भाग निकला। इधर यात्री नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जीआरपी द्वारा इलाज के लिए मोहनियां अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल भभुआं के लिए रेफर कर दिया गया इस दौरान यात्री का सारा सामान ट्रेन में ही छूट गया।


रिपोर्टर