पायलट बाबा धाम सासाराम में मना बुद्व पूर्णिमा


रोहतास ।जिला मुख्यालय सासाराम में महायोगी पायलट बाबा धाम सासाराम में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भव्य पूजन किया गया l इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भगवान बुद्ध के अनुयाई पूजा में शामिल हुए l इस अवसर पर दिनभर महाप्रसाद लंगर चलता रहा महायोगी पायलट बाबा धाम सासाराम रोहतास 80 फीट ऊंची भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है l इस प्रतिमा का उद्घाटन बाबाजी के दिव्य उपस्थिति में, मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था lइस अवसर पर महायोगी पायलट बाबा जी के शिष्य जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर योगमाता श्रद्धा गिरी और महामंडलेश्वर योगमाता चेतना गिरी ,पायलट बाबा धाम कमिटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह पुर्व एमएलसी , कोषाध्यक्ष अतेंद्र कुमार सिंह, मनीष सिंह, अरुण सिंह, संकेत कुमार सिन्हा, अशोक सिंह, मुखिया जयशंकर शर्मा, धीरज कुमार , ददन सिंह, बिजेंद्र सिंह,सहित बहुत सारे लोग शामिल हुए l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट