
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का भिवंडी शहर अधिवेशन संपन्न, जनआंदोलनों की तैयारी का ऐलान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 12, 2025
- 291 views
भिवंडी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भा.क.पा.) का भिवंडी शहर अधिवेशन रविवार को बागे फिरदौस मस्जिद के पास स्थित सनोबार हॉल में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। अधिवेशन में सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर ठाणे जिला सचिव कॉ.आत्माराम विशे, सह सचिव कॉ.रमेश जाधव तथा कॉ.विजय कांबले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने पार्टी की सदस्यता बढ़ाकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। भिवंडी शहर के पूर्व सचिव कॉ. मदार खान ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए जनसंगठनों को सक्रिय करना जरूरी है। अधिवेशन में वर्तमान राजनीतिक हालात, सरकार की जनविरोधी नीतियों और भिवंडी शहर की समस्याओं पर चर्चा हुई। इसके साथ ही भविष्य में जनआंदोलनों की रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम में भिवंडी शहर की नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें कॉ.विजय लोलेवार को शहर सचिव और कॉ. इकबाल हुसैन खान को सह सचिव नियुक्त किया गया। उनके साथ कॉ. इंदुप्रकाश पाण्डेय समेत 25 सदस्यों की समिति गठित की गई है। वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं के सवालों का उत्तर देते हुए आगामी भिवंडी मनपा चुनाव में पार्टी की सक्रिय भूमिका की तैयारी शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास जताया कि संगठित प्रयासों से भा.क.पा. मनपा में अपना प्रतिनिधित्व स्थापित कर सकेगी। केंद्र की राजनीति पर भी विशेष चर्चा हुई और जनआंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया।
रिपोर्टर