
गोदाम से 70 हजार रुपये का माल चोरी अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 12, 2025
- 187 views
शटर की डुप्लीकेट चाबी से खोलकर की वारदात, पुलिस कर रही जांच
भिवंडी। भिवंडी तालुका के रहनाल गांव इलाके में स्थित एक गोदाम से अज्ञात चोरों ने करीब 70 हजार रूपये कीमत का माल चोरी कर लिया। चोरों ने गोदाम का शटर किसी तरह से उठाकर चोरी को अंजाम दिया। सुशील श्रीकांत यादव (44), जो ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं, ने बताया कि उनका गोदाम मुनिसूरत कॉम्प्लेक्स, राजलक्ष्मी मेटल के पास रहनाल गांव में स्थित है। उन्होंने बताया कि उनके गोदाम में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई और इंडस्ट्रियल स्टील कॉर्पोरेशन या डीप स्टील मेटल कॉर्प के स्टॉक से 70 हजा् रूपये का माल चुरा लिया। चोरी का पता चलने के बाद सामान की पूरी जांच और दस्तावेज मिलने में कुछ समय लगा, जिसके कारण यह मामला देरी से नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है। लापता सामान की जानकारी मिलते ही आज पुलिस स्टेशन में औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज कर दी गई है। नारपोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस घटनास्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का सुराग तलाशने में जुटी है।
रिपोर्टर