भिवंडी में मनाई गई आद्य पत्रकार महर्षि नारद जयंती

पत्रकारिता निष्पक्ष हो, लेकिन राष्ट्रवाद के पक्ष में हो — सरिता कौशिक

भिवंडी।  शहे के टिलक मंदिर सभागृह, ब्राह्मण आली में मंगलवार की शाम पत्रकारिता के आद्य प्रवर्तक देवर्षि नारद की जयंती के उपलक्ष्य में ‘पत्रकार स्नेह मिलन 2025’ कार्यक्रम उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन वाचन मंदिर, भिवंडी और विश्व संवाद केंद्र, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाचन मंदिर संस्था के अध्यक्ष  सुधीर सिंगासणे ने की, जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में एबीपी न्यूज की कार्यकारी संपादिका और प्रख्यात पत्रकार श्रीमती सरिता कौशिक तथा विश्व संवाद केंद्र के प्रमुख सुनिल विश्वकर्मा उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सरिता कौशिक ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि पर पत्रकारिता की भूमिका पर अपनी बेबाक राय रखते हुए कहा, "पत्रकारिता निष्पक्ष होनी चाहिए, लेकिन उसे राष्ट्रवाद के पक्ष में खड़ा होना चाहिए।"

उनके राष्ट्रहित में दिए गए स्पष्ट विचारों को उपस्थित पत्रकारों ने तालियों के साथ समर्थन दिया। उन्होंने निष्पक्षता, सामाजिक संवेदना और पत्रकारिता के दायित्वों पर आधारित अपने अनुभवों को साझा करते हुए युवा पत्रकारों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का प्रास्ताविक  मिलिंद पलसुले ने किया। उन्होंने देवर्षि नारद के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा, "देवर्षि नारद भारतीय परंपरा के पहले संवाददाता और पत्रकार माने जाते हैं। वे तीनों लोकों में घूमकर सटीक, समयानुकूल और स्थानानुसार जानकारी पहुंचाने का कार्य करते थे। उन्होंने सकारात्मक संवाद और सत्य के निर्भीक प्रतिनिधित्व की परंपरा शुरू की थी। आज की पत्रकारिता को भी उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए।"कार्यक्रम में भिवंडी और आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकार, छायाकार, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधि, पत्रकारिता के छात्र और महिला पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ‘पत्रकार स्नेह मिलन’ का उद्देश्य संवाद, सहयोग, समन्वय और व्यावसायिक चेतना को प्रोत्साहन देना था। इस मिलन में अनुभव साझा किए गए और परस्पर समझ को मजबूत करने का सकारात्मक प्रयास किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन निनाद दीक्षित ने अपनी प्रभावशाली शैली में किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट