बिजली चोरी के मामले में केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 14, 2025
- 153 views
भिवंडी। शहर के एक लाख कंपाउड क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कराया है। आरोपी ने आर्थिक लाभ के लिए अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी फिरोज मोहम्मद फारूक अंसारी ने अपने घर में गैरकानूनी तरीके से बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था की थी। उसने बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर मिनी सेक्शन पिलर से केबल जोड़कर बायपास किया और बिना किसी मंजूरी के 2,26,777.28 रुपये मूल्य की 8492 यूनिट बिजली का उपयोग कर डाला। इस मामले में टोरेंट पॉवर की ओर से सहा. व्यवस्थापक अनिश सतीश कुलकर्णी ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना 9 मई से 11 मई के बीच हुई बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।


रिपोर्टर