मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, कई स्थानों पर मारपीट में लोग गंभीर रूप से घायल

भिवंडी।  भिवंडी शहर में तीन अलग-अलग जगहों पर मामूली विवादों ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मारपीट का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंतर्गत सोमानगर युसुफ सरदार की चाल बुधवार रात रात के समय खोली के मालिकाना हक्क में  कमल जहां अलमुल्ला पठाने के साथ हुई हाथापाई में फकरे आलम अंसारी, सुलताना आलम अंसारी, सना अंसारी,सकिना अंसारी, फारूख पठान और यास्मीन कुरेशी पर मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि पारिवारिक कहासुनी के बाद गालीगलौज और मारपीट की गई। पीड़िता कमलजहां ने शिकायत में बताया कि आरोपियों ने जानबूझकर लकडी के डंडे से हमला किया। यही नहीं फकरे आलम व इनकी पत्नी सुलताना ने बाल पकड़ कर घसीटा। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हुई है। दूसरे मामले में न्यु आजाद नगर निजामी होटल के पास रहने वाले लूम मजदूर इस्लामुद्दीन कयानूद्दीन अंसारी के बच्चों के आपसी झगड़े के चलते कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा। शिकायत में आरोपी मुस्ताक अन्सारी, साहिल अन्सारी व अन्य पर मामला दर्ज किया गया है।  एक अन्य घटना में रामनगर के रहने वाले वसीम बशीर शाह की शिकायत पर आरोपी गुडडू सुलतान शाह और पप्पू अब्दुल गफ्पार शाह पर मारपीट और गालीगलौज का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि भाड़े के रूम को लेकर पहले दोनो में कहासुनी हुई। जिसके कारण उसके ऊपर हमला किया गया। पुलिस ने तीनों ही मामलों में मेडिकल जांच कराकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट