
पालिका स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे और हाजिरी के लिए ‘थंब मशीन’ लगाने की मांग तेज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 15, 2025
- 122 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका क्षेत्र में शैक्षणिक व्यवस्था को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस नेता के.एम. सोहेल खान ने एक महत्वपूर्ण मांग प्रशासन के समक्ष रखी है। उन्होंने स्थानीय स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और कागज़ी हाजिरी की जगह आधुनिक थंब मशीन (बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली) से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था लागू करने की अपील की है। इस मांग को लेकर दिए गए पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि कई स्कूलों में अध्यापक समय पर उपस्थित नहीं होते, जिससे पढ़ाई बाधित होती है और छात्रों का नुकसान होता है। इसके समाधान के तौर पर स्कूल परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने से न केवल अनुशासन बढ़ेगा, बल्कि शिक्षण कार्य में पारदर्शिता भी आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस आधुनिक तकनीक के जरिए उच्च अधिकारियों को भी शिक्षकों की नियमित उपस्थिति की सटीक जानकारी मिल सकेगी। साथ ही, सीसीटीवी निगरानी से विद्यार्थियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। सोहेल खान की इस पहल को शिक्षा व्यवस्था सुधार की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। उन्होंने आग्रह किया है कि महानगरपालिका इस मांग पर शीघ्र निर्णय ले और आगामी शैक्षणिक वर्ष से इन आधुनिक व्यवस्थाओं को लागू करे। शोहेल खान ने बताया कि भिवंडी जैसे शहरी क्षेत्र में शिक्षकों की नियमितता और स्कूलों की निगरानी के लिए यह तकनीकी पहल शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव ला सकती है। अब देखना यह होगा कि महानगरपालिका इस पर क्या कदम उठाती है।
रिपोर्टर