भिवंडी में कॉपीराइट उल्लंघन का भंडाफोड़ लाखों का नकली माल जब्त

भिवंडी। निजामपुरा पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली माल की बिक्री में लिप्त एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में 3.49 लाख मूल्य का नकली जिन्स का कपड़ा जब्त किया गया है। आरोपी पर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली उत्पाद बेचने का आरोप है। इस मामले में संदीप रमेश गोसावी (43) ने निजामपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिन्होंने बताया कि आरोपी रामसेवक ब्रिजमोहन सिंह (29 ) उनके ब्रांड का जाली माल तैयार कर अवैध रूप से बेच रहा था। आरोपी की पहचान मऊ, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी के रूप में हुई है, जो इस समय खोणी गांव इलाके के घर नंबर 2134/24, मच्छा कंपाउड में जिन्स का कारखाना चला रहा था। जहां छानबीन के दौरान भारी मात्रा में नकली माल बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से नकली सामान जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। मामले की छानबीन में सामने आया कि आरोपी एक प्रसिद्ध कंपनी के उत्पादों की हूबहू नकली प्रतियां बना रहा था और उन्हें बाजार में बेचकर कंपनी की साख और ग्राहकों को धोखा दे रहा था। पुलिस ने इस मामले में कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 51, 63 के तहत अपराध दर्ज किया है और आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक गीते कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट