बीस सूत्री की पहली बैठक संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 18, 2025
- 56 views
रोहतास।एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों की सहभागिता के साथ बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की पहली बैठक तिलौथू प्रखंड कार्यालय के नवनिर्मित भवन में गरिमामयी रूप से आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यालय का उद्घाटन एवं सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा ने की। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकित जैन, अंचलाधिकारी हर्ष हरि तथा जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।
कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद
सम्मान समारोह में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेंद्र राम एवं उपाध्यक्ष ऋतुराज उपाध्याय ने सभी उपस्थित दलों के नेताओं एवं प्रतिनिधियों का पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। समारोह में एनडीए के एकता और विकासशील दृष्टिकोण की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
बीस सूत्री कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी
बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रम की मूल भावना, उद्देश्य और भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, पूर्व महामंत्री शशि भूषण प्रसाद एवं जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि कैसे यह इकाई आम जनता के लिए सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में एक सशक्त कड़ी बनेगी।
विभिन्न दलों के नेता रहे मौजूद
मंच का संचालन जदयू नेता संतोष शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में रालोसपा जिला अध्यक्ष कपिल कुमार, भाजपा नेता महेन्द्र ओझा उर्फ छोटी ओझा, समाजसेवी ओम जी सहित अन्य प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर
पंद्रह वर्षों के अंतराल के बाद बीस सूत्री इकाई के गठन से कार्यकर्ताओं के चेहरों पर विशेष उत्साह एवं आत्मविश्वास देखने को मिला। सभी ने एक स्वर में इसे जनहित में एक सकारात्मक पहल बताया और सरकार की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
यह बैठक न केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक रही, बल्कि इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि एनडीए गठबंधन एकजुट होकर विकास और जनकल्याण की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है।


रिपोर्टर