पार्किंग को लेकर चला चॉपर, 4 जख्मी, एक गिरफ्तार

भिवंडी | कोनगांव क्षेत्र के वेदांत अपार्टमेंट में शनिवार देर रात पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी देखते ही देखते चॉपर और डंडों की मारपीट में तब्दील हो गई। इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अभी फरार है। पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब पौने 8 बजे के आसपास हुई जब गाड़ी पार्किंग को लेकर अनिकेत चैनू पाटिल, राहुल अर्जुन गुप्ता, शुभम गुप्ता, ऋषिकेश भूषण गुप्ता और साहिल रज्जाक शेख, अनिकेत पुजारी के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि साहिल और अनिकेत पुजारी ने अनिकेत पाटिल पर चॉपर से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए गुप्ता बंधुओं पर भी लकड़ी के डंडों से वार किए गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोनगांव पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों में से एक साहिल रज्जाक शेख (उम्र 23, निवासी कल्याण) को गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी अनिकेत पुजारी फरार बताया जा रहा है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 352, 118(1), 151(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक प्रियंका चौघुले कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट