टेंडर को लेकर जिला पंचायत में फिर मचा घमासान, भाजपा जनप्रतिनिधियों का दबदबा

जौनपुर से जे पी यादव कीं रिपोर्ट 

जौनपुर ।। जिले के विकास कार्यों को लेकर जिला पंचायत का टेंडर फिर से राजनीति की भेंट चढ़ने कि सरगर्मी तेज रही हैं। जिला पंचायत की तरफ लगभग तीन सौ कार्यों की निविदा अब तक दो बार निरस्त कर दी गई। जिला पंचायत कार्यालय के पूर्वी व उत्तरी गेट पर सुबह से ठेकेदारों का फार्म लेने के लिए जमावड़ा लगा रहा। सूत्रों से खबर हैं कि जेई के स्वीकृति के बाद भाजपा नेताओ के चहेते ठेकेदारों को फार्म दिया जा रहा हैं. जिले में सत्ता पक्ष के नेताओं लोगों के दबाव में ऐसा किया जा राह हैं. नेता लोग अपनी हनक दिखाने के लिए जोरशोर से लगकर अपने चेहेतों को टेंडर दिलाने कर धौंस दिखा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अधिकारी जहां भाजपा नेता के परिचितों को टेंडर देना चाहते हैं तो वहीं अध्यक्ष नियमानुसार जिला पंचायत सदस्यों को काम देकर कराना चाह रहे हैं। सत्ता पक्ष के नेता इसके लिए हर तरह का हथकंडा अपनाने की बात भी कर रहे हैं।  ज्ञात हो कि टेंडर डालने के आखिरी दिन 27 दिसंबर तक निविदा फार्म डाले जायेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट