
भारतमाला परियोजना के अंतर्गत भूमि नापी और शिविर का डीएम ने किया निरीक्षण
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 25, 2025
- 95 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- भारतमाला परियोजना के अंतर्गत जिले में चल रहे भूमि नापी कार्य और ऑन द स्पॉट कैंप शिविर का निरीक्षण आज जिलाधिकारी सावन कुमार ने किया। इस अवसर पर वे शिवो और बिलाड़ो मौजा पहुंचे, जहां उनके साथ भूमि सुधार उपसमाहर्ता, भू अर्जन पदाधिकारी, अपर भू अर्जन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कानूनगो, अमीन सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खेत में ही चल रहे ऑन द स्पॉट कैंप का जायजा लिया, जहां किसानों का एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) तैयार किया जा रहा था तथा वंशावली भी निर्गत की जा रही थी। उन्होंने स्वयं कई मामलों की सुनवाई की और मौके पर ही निष्पादन भी किया जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी किसानों से जुड़े भूमि और राजस्व संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन स्थल पर ही किया जाए तथा सभी को एलपीसी प्रदान किया जाए। इसके उपरांत उन्होंने अमीन द्वारा किए जा रहे भूमि नापी कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और किसानों से संवाद कर उनकी आपत्तियों को भी सुना। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण की जा रही है, उनका नापी कार्य उनकी उपस्थिति में ही किया जाएगा। यदि किसी किसान को कोई आपत्ति होती है, तो अंचल अधिकारी और भूमि सुधार उपसमाहर्ता मौके पर मौजूद रहेंगे और समस्या का समाधान करेंगे। यदि मामला वहीं नहीं सुलझता है तो अपर समाहर्ता और समाहर्ता स्तर पर भी सुनवाई की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने सभी किसानों से अपील की कि वे अपने सभी दस्तावेज शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि भूमि नापी की प्रक्रिया पूरी कर उन्हें समय पर मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।
रिपोर्टर