परिवहन विभाग में तैनात सैप जवानों की ट्रकों से अवैध वसूली जारी

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- मोहनियां स्थित समेकित जांच चौकी पर परिवहन विभाग में कार्यरत सैप के जवानों के द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली किया जाता है। यहाँ परिवहन विभाग में तैनात सैप के जवानों के द्वारा आने-जाने वाले ट्रकों से अवैध पैसा उगाही किया जा रहा है। जब इस बात की खबर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिया गया और साक्ष्य में वीडियो भी दिखाया गया, तो पदाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लेकिन इसके बावजूद भी सैप के जवानों के द्वारा आने-जाने वाले ट्रकों से अवैध पैसे की उगाही जारी है। जहां ट्रकों से ₹500 से ₹2000 लेकर छोड़ दिया जाता है। इससे यह सवाल उठता है कि क्या विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं? अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग के अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और सैप जवानों की अवैध उगाही पर लगाम लगाने के लिए क्या कदम उठाते हैं।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट