आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक आयोजित

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर--  आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल चार विधानसभा क्षेत्र हैं और सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, केंद्रीय पुलिस बल के ठहराव स्थलों एवं मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था, सड़कों का निर्माण/मरम्मत कार्य, न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं का मूल्यांकन आदि के बारे में भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से समयबद्ध ढंग से कार्यों के निष्पादन की अपेक्षा की है ताकि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। इसके अलावा, विश्व साइकिल दिवस और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने का भी निर्देश दिया गया है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट