थाना प्रशासन द्वारा तीन वारंटीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के वैना गांव से तीन वारंटीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि पूर्व के मामले में कोर्ट से फरार चल रहे आरोपियों थाना क्षेत्र के वैना ग्राम वासी विरोधी साह पिता स्वर्गीय छविनाथ साह, राम अवतार साह पिता रघुवंश साह, अर्जुन शाह पिता रघुवंश शाह को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट