रोहुआ रेलवे ओवर ब्रिज के पुल के ऊपरी हिस्से में हुआ बड़ा छेद

दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय


कैमूर - पंडित दीनदयाल गया रेलखंड पर ग्राम रोहुआ के पास बनाए गए ओभर ब्रिज पुल के ऊपरी हिस्से में बड़ा छेद हो जाने के कारण परेशानियां बढ़ने  शंका बढ़ गई है। बारीकी से देखने पर पुल के कुछ हिस्से के दबने की भी शंका जताई जा रही है। इन दिनों उस पुल से होकर ज्यादा संख्या में बड़ी गाड़ियां ओवरलोड माल लोड  लेकर उत्तर प्रदेश के जमानिया और गाजीपुर तरफ जाती हैं साथ ही भीतरी रास्ते से बक्सर होते हुए आरा और पटना तक सफर करती हैं ताकि उनका टोल टैक्स बच सके। अगर सरकार तत्काल इस मुद्दे पर विचार करके बड़े वाहनों पर रोक नहीं लगती है तो कुछ दिनों के बाद पुल को क्षतिग्रस्त होने से कोई रोक नहीं सकता।विदित हो कि लगभग 2 वर्ष पूर्व बने इस ओवर ब्रिज पर बालू और गिट्टी लदे भारी वहां जैसे हाइवा , टीप टेलर  , 18 चक्का ट्रकों का आना जाना दिन रात लगातार लगा रहता  इन भारी वाहनों के आने जाने से ग्रामीण सहित अन्य राहगीर भी काफी परेशान रहते है। ग्रामीण सड़क होने के नाते कृषि कार्य हेतु किसान , पशुपालक, ग्रामीण बुजुर्ग और छोटे छोटे बच्चों का चलना भी काफी मुश्किल हो गया हैं ।ऐसे में उक्त भरी वाहनों का विरोध करने पर बालू और गिट्टी माफिया ग्रामीणों के साथ मारपीट को उतारू हो जाते। इस संबंध में एक ग्रामीण ने बताया कि इसके लिए वरीय अधिकारी को रेलवे पुल पर लोहा के बैरीकेटिंग लगाने हेतु ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट