
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 26, 2025
- 233 views
दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय
कैमूर/दुर्गावती - स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरिया मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार की दोपहर 3:00 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सत्यम कुमार 19 वर्ष अजीत विश्वकर्मा 24 वर्ष एवं संदीप गोंड 22 वर्ष तीनों ग्राम नवही जिला चंदौली उत्तर प्रदेश अपनी बाइक पर सवार होकर रिस्तेदारी में जा रहे थे तभी भेरिया मोड़ के पास उनकी बाइक की एक ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की काफी संख्या में बीड़ी इकट्ठा हो गई लोगों के द्वारा घटना की सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस के द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु अजीत विश्वकर्मा एवं संदीप गोंड को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
रिपोर्टर