11,08 करोड़ लागत की योजनाओ को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जिले को किया समर्पित

कैमूर - जिला अंतर्गत रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित रामगढ़ में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पाण्डेय ने एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री  मोहम्मद जमा खान के साथ मिलकर स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की कुल 11.08 करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं को जनता को समर्पित किया गया।


इस अवसर पर रामगढ़ के विधायक अशोक सिंह, भभुआ विधायक  भारत बिंद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण जनता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया।स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पाण्डेय ने कहा, "बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को हर कोने तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। रामगढ़ में इन योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन से क्षेत्र की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, जो उनके जीवन स्तर को और बेहतर बनाएंगी।कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट