कुल्फी का ठेला लेकर भाग रहे तीन चोर गिरफ्तार

दुर्गावती संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय 


कैमूर - दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहिया मोड़ स्थित बाजार में ठेला पर कुल्फी बेच रहे एक राजस्थान निवासी प्रकाश गुर्जर के ठेले को लेकर भाग रहे तीन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रकाश गुर्जर कुल्फी का ठेला लगाकर कुछ आवश्यक कार्य हेतु थोड़ा बगल में कही चला गया तब तक मोड पर स्थित तीन व्यक्ति रवि कुमार पिता राजेंद्र कुमार ग्राम हाटा गोविंद पटेल पिता बच्चे पटेल ग्राम सत्तवना सुजीत कुमार पिता किशोर शर्मा ग्राम तिवई तीनों थाना चैनपुर जिला कैमूर ठेला लेकर भाग खड़े हुए। जब ठेला का कुल्फी विक्रेता प्रकाश आर्य आया तो देखा कि ठेला गायब था तो स्थिति को भांपते हुए प्रकाश आर्य ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया जिससे तत्काल पुलिस वहां पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दिया। छान बिन के क्रम में ठेला लेकर भाग रहे तीनों चोरों को थाना क्षेत्र के गोरार गांव के सामने हटा पथ से ठेला लेकर जाते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों को थाने लाया और प्राथमिकी  दर्ज कर पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट