
मामूली कहासुनी बनी खूनी संघर्ष, महिला घायल तीन आरोपियों पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 04, 2025
- 130 views
पड़ोसियों के बीच विवाद ने लिया हिंसक मोड़, महिला की आंख में गंभीर चोट
भिवंडी। शांतिनगर गायत्रीनगर इलाके में सोमवार को एक पूराने विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार,उज्ज्वला रामचंद्र आयकर नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि सोमवार रात वह अपने घर के पास स्थित स्थान पर मौजूद थीं, तभी कुछ स्थानीय युवकों से कहासुनी हो गई। आरोपी प्रथमेश नालेकर (20), प्रतीक नालेकर (24), अविनाश सालवी (28) और हेमंत सालवी (26 सभी वेतालपाडा इलाके के निवासी हैं।विवाद के दौरान आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए हाथ में मौजूद लोखंडी वस्तु से उनकी आंख पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रिपोर्टर