भिवंडी में 'हर घर एक पेड़' अभियान की शुरुआत

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण का आह्वान

महानगरपालिका ने उपलब्ध कराएंगे पौधे, नागरिकों से जीओ-टैगिंग कर संरक्षण में सहयोग की अपील

भिवंडी। 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगरपालिका द्वारा "हर घर एक पेड़" अभियान के तहत व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य शहर को अधिक हरित और स्वच्छ बनाना है।महानगरपालिका ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2025-26 के मानसून सत्र में शासन की नीति के अनुरूप बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण और उसके संरक्षण की मुहिम शुरू की है। इस मुहिम में शहर के पर्यावरण प्रेमी नागरिकों से सहभागिता की अपील की गई है।

मुख्य उद्यान अधीक्षक तथा पर्यावरण विभाग प्रमुख निलेश संखे ने जानकारी दी कि महानगरपालिका द्वारा नागरिकों को निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। वृक्षारोपण के बाद नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे लगाए गए पौधों का संरक्षण करें और उनका जीओ-टैगिंग युक्त फोटो महानगरपालिका के ट्विटर हैंडल पर साझा करें, जिससे निगरानी और प्रोत्साहन की प्रक्रिया पारदर्शी हो सके महानगरपालिका के प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर ने नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और हर घर के सामने कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट