भिवंडी में बकरीद को लेकर प्रशासन सतर्क

समन्वय बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने का आह्वान


महानगरपालिका ने दी तैयारियों की जानकारी, सामाजिक प्रतिनिधियों ने सहयोग का दिया भरोसा

भिवंडी। बकरीद 2025 के मद्देनज़र भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगरपालिका ने उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए शांति और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया। बैठक में प्रशासन, सामाजिक संगठनों और अनुमति धारकों के बीच तालमेल स्थापित कर पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। यह बैठक उपायुक्त बालकृष्ण क्षीरसागर और उपायुक्त विक्रम दराडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान महानगरपालिका द्वारा अब तक की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी साझा की गई। प्रशासन की ओर से अपील की गई कि बकरीद का पर्व हर वर्ष की तरह उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। बैठक में मौजूद पूर्व जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न अनुमति धारकों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और सभी से आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की। पालिका प्रशासन ने कहा कि “महानगरपालिका नागरिकों के सहयोग से पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट