नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति के खिलाफ मामला दर्ज

शादी के कुछ महीने बाद ही संदिग्ध परिस्थिति में मिली महिला की लाश


परिजनों ने लगाए आत्महत्या के उकसाने का गंभीर आरोप


भिवंडी। भिवंडी शहर के काल्हेर गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 22 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान दुर्गा धीरज चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति धीरज जेटूलाल चौहान (23) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस से  प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता श्रेय अत्तर शेष की शिकायत पर नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। शिकायत में बताया गया कि दुर्गा का विवाह धीरज जेटूलाल चौहान से हुआ था, जो राजस्थान के अजमेर जिले के निवासी हैं और वर्तमान में भिवंडी के काल्हेर गांव, दुर्गेश पार्क के नजदीक साई अपार्टमेंट में रहते हैं। मृतका ने अपने रहते घर में ओढ़नी की मदद से सेलिंग फैन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस घटना की आगे की जांच महिला पुलिस उप निरीक्षक सायली शिंदे कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट