बकरीद को ले थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती (कैमूर)-- बुधवार की संध्या 4:00 बजे के आस पास दुर्गावती थाना परिसर में 7 तारीख को आने वाले बकरीद के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी रिचा मिश्रा थाना प्रभारी गिरीश कुमार की अध्यक्षता की गई। जिसमें लोगों अपील की गई कि आप लोग शांति पूर्वक बकरीद का त्यौहार मनाए। उपस्थित लोगों ने बताया कि 7:00 के और 8:00 के बीच नमाज अदा की जाएगी उसके बाद कुर्बानी देने का काम होगा। वैसे अब तक कोई त्यौहार हिंदू और मुस्लिम का शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते आया है कहीं से कोई अप्रिय समाचार आज तक नहीं प्राप्त हुआ है। थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आशा है कि शांतिपूर्ण तरीके से इस बार भी त्यौहार मनाया जाएगा यदि कहीं से कोई दिक्कत होने की संभावना हो तो प्रशासन और पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते आपके दिक्कतों को दूर किया जा सके।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट