कार गैराज से 63,300 रुपये मूल्य का सामान चोरी

भिवंडी। शहर के अवचित पाड़ा क्षेत्र में स्थित एक कार गैराज से अज्ञात चोर द्वारा लाखों रुपए मूल्य के ऑटो पार्ट्स चुरा लिए जाने की घटना सामने आई है। यह चोरी 'फारूक मोटर गैराज' नामक प्रतिष्ठान से की गई, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता फारूक अब्दुल मोहीद शेख  (38), पेशे से गैराज व्यवसायी हैं और शाह यूसुफ विला, अवचित पाड़ा, भिवंडी के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि 17 मई को शाम 7:30 बजे से लेकर 18 मई की सुबह 9:30 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर ने उनके गैराज से महत्त्वपूर्ण वाहन उपकरण चुरा लिए। चोरी हुए सामान में बेंच ग्राइंडिंग मशीन और कॉपर वायर शामिल हैं, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 63,300 रूपये बताई जा रही है। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने दरवाजा तोड़कर गैराज में प्रवेश किया और सारा सामान चुरा लिया। यह मामला शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(1),331(4),305 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस चोरी की वारदात से स्थानीय व्यवसायियों में चिंता का माहौल है और व्यापारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट