पत्नी की हत्या कर चेहरा कुचला, आरोपी पति फरार

भिवंडी। शहर के नवीन ताडाली, कमातघर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने गला दबाकर पत्नी की जान ली और पहचान मिटाने के उद्देश्य से उसका चेहरा व गर्दन बुरी तरह से कुचल डाला। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।घटना 4 जून की शाम करीब 6:30 बजे भिवंडी के कोहिनूर किराणा स्टोअर्स के पास स्थित एक घर में हुई। मृतका की पहचान मंजु सहनी (32) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम श्रवणकुमार सुरेश सहनी (40) है। पुलिस को घटना की जानकारी पास में रहने वाले भिवंडी पालिका साहेब राव धागो चौधरी से प्राप्त हुई थी। साहेबराव धागो चौधरी की ही शिकायत पर नारपोली पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, आरोपी श्रवणकुमार अपनी पत्नी के साथ लंबे समय से झगड़े कर रहा था। बुधवार को किसी अज्ञात कारण से गुस्से में आकर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर चेहरा, गला और गर्दन पर वार कर शव को विकृत कर दिया। पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुंभारे के अनुसार, आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और उसे जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग स्तब्ध है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट