
सहारा बेघर निवारा केंद्र में भ्रष्टाचार का आरोप
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 05, 2025
- 286 views
करार रद्द करने और अधिकारी को निलंबित करने की मांग
भिवंडी। शहर के शास्त्रीनगर निवासी समाजसेवी शब्बीर अहमद पठाण ने सहारा बेघर निवारा केंद्र में हो रहे कथित भ्रष्टाचार को लेकर भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका में गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने योजना अधिकारी संजय ठाकरे पर निजी संस्था से वित्तीय सांठगांठ और नियमों की अनदेखी कर अपनों को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। शिकायत पत्र में कहा गया है कि सहारा निवारा केंद्र का संचालन हैदराबाद की एक निजी संस्था के जिम्मे है, लेकिन संस्था प्रमुख की अनुपस्थिति में यह केंद्र पूरी तरह कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है। आरोप है कि नियुक्त कर्मचारियों को पूरा वेतन नहीं दिया जा रहा और उनके पीएफ (Provident Fund) की भी कटौती नहीं की जा रही, जिससे श्रमिकों के अधिकारों का खुला उल्लंघन हो रहा है
शब्बीर पठाण ने यह भी आरोप लगाया कि योजना अधिकारी संजय ठाकरे ने इस संस्था से मिलकर अपने परिचितों की नियुक्ति कराई है। केंद्र की खराब व्यवस्था के कारण वहां रहने वाले बेघर और बेसहारा लोगों की उचित देखभाल नहीं हो पा रही है, जिससे मानवाधिकारों का सीधा हनन हो रहा है।शिकायतकर्ता ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच, संबंधित अधिकारी संजय ठाकरे को तत्काल निलंबित करने तथा सहारा संस्था के साथ किया गया करार रद्द करने की मांग की है। इस शिकायत की प्रतियां राज्य मंत्रालय, विभागीय आयुक्त तथा ठाणे जिलाधिकारी को भी भेजी गई हैं।
गौरतलब है कि सहारा बेघर निवारा केंद्र भिवंडी के नई बस स्टैंड परिसर में स्थित है और इसका उद्देश्य सड़क पर रहने वाले बेघर लोगों को छत, भोजन और देखभाल उपलब्ध कराना है। लेकिन संस्थागत अनियमितताओं और प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह केंद्र अब सवालों के घेरे में है।इस पूरे मामले पर जब योजना अधिकारी संजय ठाकरे से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा। इससे संदेह और भी गहरा गया है।स्थानीय सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भी इस प्रकरण पर संज्ञान लेने की मांग करते हुए नगर प्रशासन से पारदर्शी कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
रिपोर्टर