भिवंडी बायपास पर कंटेनर ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला

भिवंडी। भिवंडी बायपास पर आज सुबह एक कंटेनर ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना सुबह लगभग साढ़े चार बजे घटी, जब कंटेनर ट्रेलत एम.एच.40सी.टी.0236 राजनोली उड़ान पुल से गुजर रहा था। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंटेनर ट्रेलर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के निवासी 24 वर्षीय चालक रिंकू भारत सिंह चला रहा था। ट्रक राजनोली बायपास क्षेत्र से गुजरते समय अचानक नियंत्रण खो बैठा और उड़ान पुल के समीप खड़ी आयशर ट्रक जा भिड़ा। कोनगांव पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में आयशर ट्रक के ड्राइवर जियाउल अजीज अंसारी ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि कंटेनर ट्रक सड़क की दायीं ओर से आ रहा था और मोड़ पर गति अधिक होने के कारण ट्रक पलटने से बाल-बाल बचा। ट्रक को मामूली क्षति पहुंची है, लेकिन कोई गंभीर चोट या मृत्यु नहीं हुई है। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।  जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक निलेश वाडकर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट