
विधायक अबू आज़मी ने मुंब्रा हादसे के घायलों का हाल जाना, त्वरित जांच की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 10, 2025
- 339 views
भिवंडी। मुंबई उपनगर के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर हुए हालिया हादसे के बाद समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आज़मी ने कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज सरकारी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनकी स्वास्थ्य स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। इस हादसे में भिवंडी शांतिनगर निवासी एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। अबू आसिम आज़मी ने विशेष तौर पर उस मरीज से मुलाकात की और उनके परिवारजनों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि इस मुश्किल घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
जनाब आज़मी ने अस्पताल प्रशासन से सभी घायलों को त्वरित और उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "यह एक बेहद दुखद घटना है. हम घायलों के साथ हैं और समाजवादी पार्टी की ओर से हर प्रकार की सहायता दी जाएगी. सरकार को इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र जांच करानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए."उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जब कोई आम नागरिक ऐसी घटनाओं का शिकार होता है, तो नेताओं और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे न केवल संवेदना व्यक्त करें, बल्कि ज़मीनी स्तर पर मदद भी सुनिश्चित करें। अबू आसिम आज़मी के इस दौरे से अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों को काफी मानसिक संबल मिला। परिजनों ने जनाब आज़मी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में उनका आना उनके लिए साहस और उम्मीद लेकर आया है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कई स्थानीय कार्यकर्ता भी जनाब आज़मी के साथ मौजूद थे, जिन्होंने घायलों की सेवा और परिवारों की मदद करने का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर