सड़क की खराब स्थिति से लोगों में आक्रोश, राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर लोगों ने कंपनी पर की कार्रवाई कि मांग

कैमूर-- जिला के कुदरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 सकरी गांव के समीप सर्विस लेन के बदहाली के विरुद्ध ग्रामीणों में आक्रोश। आक्रोशित सकरी गांव के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर किया प्रदर्शन, घंटों आवागमन हुआ बाधित। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा सर्विस सड़़क पर पसरे कीचड़़ व बिखरे निर्माण सामग्री के कारण आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छठी लेन निर्माण कंपनी द्वारा उक्त स्थान पर सड़क पार करने के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण करने के दौरान हुई मिट्टी की खुदाई को सर्विस सड़क के किनारे रखा गया है। बारिश होने से मिट्टी घुल कर सर्विस सड़क पर पसर गया है।


जिससे सर्विस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में बारिश हो रही है। जब से बारिश शुरू हुई है, तब से सर्विस सड़क का हाल बेहाल हो गया है। सर्विस सड़क पर पैदल चलना तो दूर की बात है, बाइक चालक व साइकिल सवार हर दिन गिरकर घायल हो जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा उक्त स्थान पर अगर गिट्टी गिरा दिया जाता तो आनेजाने वाले लोगों की परेशानी दूर हो जाती। स्थानीय लोग पिछले एक सप्ताह से परेशान हैं, लेकिन सड़क निर्माण कंपनी द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वही मामले की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष विकास कुमार द्वारा मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा बूझाकर आवागमन को संचालित किया गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त स्थान पर गिट्टी गिराने के लिए कंपनी के अधिकारियों से बातचीत किया गया। अधिकारियों ने जल्द ही समस्या की समाधान की बात कही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट