
जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 500 नोटबुक का वितरण नए सदस्यों की हुई नियुक्ति
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 27, 2025
- 175 views
भिवंडी। शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट, भिवंडी के तत्वावधान में श्री सत्यनारायण हिंदी हाई स्कूल, भिवंडी में 500 नोटबुक का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष मंगेश लालमणि यादव सहित विनोद येनागंदला, धीरेंद्र पाल, मनीष यादव, सुभाष पासवान, मुकेश चौबे, रामनारायण सोनी, चिंटू नायक,सत्यनारायण सरोज, श्रीमती मंजूलता दुबे, अजय यादव तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पंकज सिंह, एडवोकेट नंदन गुप्ता और अरविंद गुप्ता ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल प्रशासन की ओर से सभी मान्यवरों का पुष्पगुच्छ व शॉल देकर हार्दिक स्वागत व सत्कार किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि सामाजिक सरोकार के तहत भविष्य में भी इसी प्रकार के शिक्षा-सहयोग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की भी घोषणा की गई। श्रीमती मंजूलता दुबे, रामनारायण सोनी और अजय यादव को ट्रस्ट का नया सदस्य नियुक्त किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष मंगेश यादव ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत व सक्रिय बनाने का संकल्प दोहराया। इस आयोजन ने सामाजिक सहभागिता और शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश दिया है, जिसकी सराहना स्थानीय समुदाय द्वारा की जा रही है।
रिपोर्टर